नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला के दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह एक ऐतिहासिक यॉर्कर गेंद डाली है. इसमें उन्होंने ओली पोप का विकेट चटकाया.
जसप्रीत बुमराह ने बदला मैच का रूख
विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में, जसप्रीत के घातक गेंदबाजी ने मैच का पूरा रूख ही बदल दिया है. विशाखापत्तनम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत की ये खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली. जसप्रीत बुमराह जादुई गेंद का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर दिया. ओली पोप को पहले शून्य पर स्टंपिंग चूकने के कारण जीवनदान मिल गया था, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं सके.
कई फीट दूर जाकर गिरी लेग स्टंप
बता दें कि 23 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. सोशल मीडिया पर इन दिनों जसप्रीत बुमराह की जादुई गेंद की चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर विपक्षी टीम के खेमे में सनसनी मचा दी है. जसप्रीत बुमराह की इस गेंद पर ओली पोप के पास कोई जवाब नहीं था. बुमराह की इस आतिशी गेंद ने पोप के मीडिल और लेग स्टंप्स को डिस्टर्ब कर दिया और इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पारी के 28वें ओवर में आई विकेट
इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में ओली पोप के साथ स्ट्राइक पर जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए. 28वें ओवर में तीन डॉट बॉल खेलने के बाद चौथी गेंद पर ओली पोप ने 2 रन बनाए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के ओवर की पांचवीं गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ-स्टंप से 2 मीटर बाहर घूमी और फिर तेजी से अंदर की ओर चली गई, जिससे ओली पोप के मिडिल और लेग स्टंप उखड़ गए.
बुमराह ने फेंकी ऐतिहासिक गेंद
जसप्रीत बुमराह की गेंद को देखकर ऐसा लगता है मानो कई सालों में एक बार फेंकी गई गेंद हो. जसप्रीत बुमराह ने ऐसी गेंद फेंकी कि ओली पोप पूरी तरह से हैरान रह गए. इससे पहले कि पोप कुछ समझ पाते, गेंद स्टंप्स को परेशान कर चुकी थी. गौरतलब है कि ओली पोप ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया था. भारत के खिलाफ दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 28 रन से जीत लिया.
यह भी देखें- Bharat Ratna Lal krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान, पीएम मोदी ने दी बधाई