परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन, ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
नई दिल्ली: इस बात को टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सौ प्रतिशत सच करके दिखाया है। अपनी कमाल की गेंदबाजी से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले इस खिलाड़ी का नाम आज हर किसी की जुबान पर है लेकिन यहां तक आने के लिए बुमराह काफी बुरे दिनों से गुजरे है। आज हर किसी को उनकी सक्सेस दिखाई देती है लेकिन उनके मुफलिसी के दिनों को बहुत कम लोग ही जानते हैं।
5 साल की उम्र में ही पिता का साया सर से उठ जाने के बाद, इस खिलाड़ी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। घर की माली हालत ऐसी नहीं थी कि उनकी मां एकेडमी की फीस और किट का खर्चा उठा सके लेकिन बेटे के सपने को पूरा करने के लिए खुद कई परेशानियों में रहकर मां ने बुमराह (Jasprit Bumrah) को क्रिकेटर बनाने की ठान ली थी।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मां अहमदाबाद के एक स्कूल में पढ़ाया करती थी। इस नौकरी से ही घर का खर्च चला करता था। इस हालत में भी उन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनाने की ठान ली थी। इन सब के बाद बुमराह ने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलना जारी रखा और साल 2013 में उन्हें आईपीएल में खेलने के मौका मिला।
ये भी पढ़ें :- सानिया मिर्जा के साथ शादी की झूठी ख़बरों पर फूटा Mohammed Shami का गुस्सा, कहा हिम्मत है तो वेरिफाइड…
शानदार परफॉरमेंस के बाद साल 2016 में उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला, जब से लेकर आज तक का उनका सफर हम सभी देख रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 में जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति 7 मिलियन डॉलर यानी 55 करोड़ रुपये आंकी गई है।