JEE Main 2024 Session 2 : जेईई मेन दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन (JEE Main 2024 Session 2) की प्रक्रिया आज से यानी 2 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nta.ac.in जाकर कर सकते हैं. जिसके बाद ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम- मेन अप्रैल सत्र में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपने पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे.
जानें, आवेदन करने की अंतिम तिथि
जानकारी के लिए बता दें कि जेईई मेन अप्रैल सेशन परीक्षा (JEE Main 2024 Session 2) के लिए आवेदन को ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे. जिसकी अंतिम तिथि 2 मार्च, 2024 निर्धारित की गई है. निर्धारित समय बीत जाने के बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा. वहीं परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी कर दी जाएगी. बता दें कि जेईई मेन 2024 दूसरे सेशन के एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र (JEE Main 2024 Session 2) परीक्षा से 3 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. एग्जाम 1 से 15 फरवरी, 2024 तक आयोजित की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन –
* सबसे पहले दी गई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
* फिर होमपेज पर जेईई मेन 2024 को लॉगिन करें.
* जिसके बाद एक नई विंडो ओपन 9JEE Main 2024 Session 2) हो जाएगी.
* अगर आप नए यूजर हैं तो खुद को पंजीकृत करें.
* अपनी login वितरण दर्ज करें और उसे सबमिट करें.
* अब अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन करें.
* इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड (JEE Main 2024 Session 2) करें, और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
* इस पूरे प्रोसेस के बाद पेज को डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट निकलवा कर रख लें.