JEE Main Paper 2 Result 2024 : कब जारी होंगे बी.आर्क और बी.प्लानिंग परीक्षा परिणाम, यहां से जानें

JEE Main Paper 2 Result 2024

JEE Main Paper 2 Result 2024

JEE Main Paper 2 Result 2024 : ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ पहले सेशन के लिए ”जेईई मेन पेपर – 2” (JEE Main Paper 2 ) के परीक्षा परिणाम बहुत ही जल्द जारी होने वाले हैं. संभावना है कि NTA बीआर्क ( पेपर -2A) और बीप्लानिंग ( 2B) के परिणाम आने वाले कुछ दिनों में जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में NTA ने बीटेक और बीई एग्जाम का रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी थी कि पेपर – 2 का रिजल्ट अगले कुछ दिनों में घोषित किए जाएंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की तरफ से आर्किटेक्चर और प्लांनिंग ( Paper – 2A or Paper – 2B ) की परीक्षा 24 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी. जेईई मेन 2024 पेपर 2A (JEE Main Paper 2 ) एग्जाम्स के लिए कुल 74,002 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें 55,493 उम्मीदवार परीक्षा के लिए शामिल रहे. परीक्षा में उम्मीदवारों की उपस्थिति 75 प्रतिशत दर्ज की गई.

ऐसे देखें जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट –

* सबसे पहले उम्मीदवारों को ‘जेईई मेन पेपर 2’ (JEE Main Paper 2 ) का परिणाम देखने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा.

* जेईई मेन सत्र 1 स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा.

* इसके बाद क्रेडेंशियल दर्ज करें और Login करें, जिसके बाद स्कोरकोर्ड सक्रीन पर नजर आएगा.

* इस सब प्रोसेस के बाद स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें.

* भविष्य के सुरक्षित प्रिंटआउट निकलवा लें.

इस दिन जारी हुए बीटेक और बीई परीक्षा परिणाम –

NTA की तरफ से बीटेक और बीई के रिजल्ट 12 फरवरी, 2024 को जारी कर दिए गए थे. वहीं बीआर्क और बीप्लान परीक्षा के नतीजे का इंतजार सभी उम्मीदवार कर रहे हैं. जो बहुत ही जल्द जारी होने वाला है. बता दें कि यह परीक्षा करीब 13 भाषाओं में कराई गई थी, इनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी , हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाब, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है.

ये भी पढ़ें : SSC CPO 2024 Exam notification : इस दिन से कर सकेंगे दिल्ली पुलिस और CAPFs SI भर्ती के लिए आवेदन, जानें पूरी डिटेल

Exit mobile version