Jharkhand: दो दिन पहले भी यहीं हुआ था हादसा, आज फिर पटरी से उतरी ट्रेन, 3 यात्रियों कि मौत

Jharkhand
Jharkhand: झारखंड के चक्रधरपुर में आज सुबह एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और बोगियां मालगाड़ी से टकरा गईं। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को रांची के रिम्स हॉस्पिटल और चक्रधरपुर के आसपास के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का समय और स्थान

यह हादसा Jharkhand चक्रधरपुर के राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच मंगलवार की सुबह करीब पौने 4 बजे हुआ। ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस अपने सफर पर थी कि चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच पटरी से उतर गई। डिरेल होने के बाद बोगियां साथ वाली पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गईं।

घटनास्थल पर हड़कंप और राहत कार्य

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई लोग मदद की गुहार लगाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही GRP और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ सहित अन्य बचाव दल भी पहुंच गए हैं। रेलवे की मेडिकल टीम ने मौके पर आकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।

 

हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इसी स्थान पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही पड़े थे। Jharkhand हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से होकर गुजर रही थी और पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा गई। बताया जा रहा है कि मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े तीन घंटे देर से चल रही थी और घटना के समय ट्रेन लगभग 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।

जिंदगी बचाने के लिए गिड़गिड़ा रही थी श्रेया तो अपने लिए लड़ रहा था नवीन, जानिए मरने वालों के आखिरी लम्हों की बेबसी

प्रशासन की प्रतिक्रिया

हादसे की पुष्टि चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर DCM आदित्य कुमार चौधरी ने की। राहत और बचाव का कार्य जारी है और रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है। एंबुलेंस और पुलिस की टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सरायकेला उपायुक्त भी मौके पर पहुंचे। पैसेंजरों ने बताया कि टाटानगर से जैसे ही ट्रेन बड़ाबाम्बो से आगे निकली, अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गई।

सुरक्षा उपाय

घायलों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है और घटना की जांच की जा रही है। हावड़ा-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है ताकि राहत और बचाव कार्य बिना किसी रुकावट के पूरा किया जा सके।

Exit mobile version