नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी (IPL) इस साल हर एक मैच के साथ आईपीएल का रोमांच और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। 17वें सीजन में आईपीएल में यूं तो कई बड़े रिकॉर्ड बनते हुए देखे हैं, लेकिन हर साल इस टूर्नामेंट में ऑरेंज और पर्पल कैप पर हर एक खिलाड़ी की नज़र होती है। इस साल भी कई खिलाड़ियों ने अपने परफॉरमेंस से सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, लेकिन इस साल कुछ ऐसे धुरंधर खिलाड़ी भी रहे हैं, जो कई बड़े नामों को पछाड़ते हुए आगे बढ़े हैं। इन्हीं में से एक है, चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अपनी कप्तानी और परफॉरमेंस से ऋतुराज ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान तो अपनी ओर खींचा ही है, लेकिन इसी बीच आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली जैसे बड़े नाम को भी रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ ने पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल के हर सीजन में खिलाड़ियों के बीच रनों और विकटों के मामले में टॉप पर रहने की रेस लगी रहती है। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल के सीजन 17 की ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। बुधवार 1 मई को चैन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। भले ही इस मैच में चैन्नई को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन अपनी परफॉरमेंस से टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सभी को एक बार फिर से खुश किया। आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली 500 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे थे। साथ ही ऑरेंज कैप को भी विराट ने अपने नाम कर रखा था।
लेकिन बुधवार को चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विराट कोहली को रनों के मामले में पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। ऋतुराज ने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ऋतुराज विराट कोहली से आगे निकलते हुए ऑरेंज कैप के हकदार बन गए। बता दें, आईपीएल 2024 में ऋतुराज ने 10 मैचों में 509 रन बनाए हैं, तो वहीं विराट कोहली ने 10 मैचों में 500 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: आईपीएल के इस सीजन में इन खिलाड़ियों का परफॉरमेंस रहा है निराशाजनक, क्या वर्ल्ड कप की टीम के लिए चुने गए ये प्लेयर्स दिखा पाएंगे कुछ खास कमाल!
आईपीएल के सीजन 17 में ऋतुराज गायकवाड़ अब 4 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। उनका औसत इस टूर्नामेंट में 63.62 का रहा है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के नाम इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 53 बाउंड्री मारने का रिकॉर्ड भी है, वहीं बात अगर विराट कोहली की करें तो, 10 मैचों में उनका औसत 71.42 का रहा है। विराट ने भी 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।