भारत का गुणगान करता नज़र आया Maldives राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, भारत ने हमेशा मदद की

लगता है अब मालदीव (Maldives) भारत के साथ अपने रिश्तों को बेहतर से बेहतर बनाने में लग गया है। इस बात को इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मालदीव के राष्ट्रपति

नई दिल्ली: लगता है अब मालदीव (Maldives) भारत के साथ अपने रिश्तों को बेहतर से बेहतर बनाने में लग गया है। इस बात को इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन समर्थक रवैये के बाद भी भारत के साथ अपने रिश्तों को नहीं बिगाड़ना चाहते हैं। इसका हालिया उदाहरण भारत-मालदीव नीति में हुए बदलाव को लेकर दिया जा सकता है।

बता दें, कि मालदीव (Maldives) की मेन पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी एमडीपी ने मुइज्जू के नेतृत्व वाली सरकार के जरिए भारत के साथ नीति में किए गए बदलाव का स्वागत किया है। इतना ही नहीं मालदीव ने भारत से मिलने वाली सहायता का भी जिक्र किया।

चलिए अब आपको भारत और मालदीव (Maldives) के इस मुद्दे को विस्तार से समझाते हैं। दरअसल, हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा की। जानकारी के लिए बता दें, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पद संभालने के 9 महीनों बाद भारत की तरफ से किसी बड़े अधिकारी नेता की ये पहली यात्रा है।

मालदीव के इस दौरे पर गए एस जयशंकर ने दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारने की तरफ ज्यादा रुख किया। इस विदेश यात्रा के दौरान जयशंकर ने MDP अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात की। इस दौरान अब्दुल्ला शाहिद भारत की तारीफों के पुल बांधते हुए दिखाई दिए। बता दें, कि अब्दुल्ला शाहिद मालदीव के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं।

जयशंकर के साथ हुई इस मुलाकात के बाद अब्दुल्ला शाहिद ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, मालदीव सरकार भारत को लेकर बदली गई नीति का स्वागत करती है। मालदीव को भारत से हमेशा मदद मिलने का आश्वासन भी है।

ये भी पढ़ें :- Weather Update: दिल्ली समेत यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! इन राज्यों में अलर्ट जारी

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद का मालदीव में MDP सचिवालय के अपने सहयोगियों के साथ स्वागत करने और मुलाकात करके मुझे बेहद खुशी हुई। आगे उन्होंने कहा, मालदीव इस बात को लेकर हमेशा आश्वस्त रहा है कि वह जब भी इंटरनेशनल 911 डायल करेगा, तो सबसे पहले मदद करने वाला देश भारत ही होगा।

Exit mobile version