Mumbai Trans Harbour Link : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक का उद्घाटन करेंगे, जानिए क्या है पुल की खासियत

Mumbai Trans Harbor Link: Prime Minister Narendra Modi will inaugurate Mumbai Trans-Harbor Link today, know what is the specialty of the bridge

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत के सबसे बड़े पुल Mumbai Trans Harbour Link का उद्घाटन करेंगे। समंदर पर बने इस सबसे लंबे पुल अब का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ नाम दिया गया है, जिसे 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी आज पहले महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वो 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुभारंभ करेंगे। मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक की आधारशीला पीएम मोदी ने दिसंबर, 2016 में रखी थी। लगभग 21.8 किमी लंबा छह लेन वाला यह पुल समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी लंबा है।

सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे

Mumbai Trans Harbour Link मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा। पुल के निर्माण के बाद मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय में भी बचत होगी। पुल के उद्घाटन के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी ‘ईस्टर्न फ्रीवेज ऑरेंज गेट’ को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। इस 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग को 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। प्रधान मंत्री आज महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों को पेयजल आपूर्ति, कई रेल परियोजनाओं, ‘सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन’- विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईईपीजेड एसईजेड) के लिए ‘भारत रत्नम’ (मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर) आदि परियोजनाएं का भी शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण मिलने पर मोहन भागवत ने जताई खुशी, कहा पिछले जन्म के पुण्य का फल है निमंत्रण

अटल सेतु से जुड़ी खास बातें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mumbai Trans Harbour Link पर कार, टैक्सी, हल्के मोटर वाहन, मिनीबस और टू-एक्सल बसों जैसे वाहनों की अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। जबकि पुल की चढ़ाई और उतरने के वक्त गाड़ियों की गति सीमा 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित रहेगी। ज्ञात हो कि मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक मुंबई के सेवरी से शुरू होकर रायगढ़ जिले के उरण तालुका के न्हावा शेवा में समाप्त होती है। इस पर मुंबई की ओर जाने वाले मल्टी-एक्सल भारी वाहनों, ट्रकों और बसों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

Exit mobile version