नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने अपना ट्विटर बायो भी बदल लिया है. कहा जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के 10 विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. एक तरफ जहां कमल नाथ के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने अपनी प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कमलनाथ और नकुलनाथ भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
बीजेपी और कांग्रेस में हलचल तेज
बता दें कि बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व सीएम कमल नाथ ने अचानक अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिया है और आज दोपहर दिल्ली जाएंगे. कमलनाथ आज चौथे दिन छिंदवाड़ा का पांच दिवसीय दौरा रद्द कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में हलचल तेज है. अटकलों की माने तो कई विधायक भी कमलनाथ के साथ जा सकते हैं. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर कमल नाथ और नकुल नाथ की फोटो पोस्ट कर जय श्री राम लिखकर ट्वीट किया था.
गांधी परिवार से हैं मजबूत रिश्ते
गौरतलब है कि कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ये सिर्फ मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज है. कमल नाथ ने अपने करियर की शुरुआत गांधी परिवार से की थी; वह कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत नेता हैं. कमल नाथ के गांधी परिवार से काफी मजबूत रिश्ते हैं. उस समय भी जब जनसंघ पार्टी इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी, तब भी कमल नाथ पार्टी के साथ थे और मजबूती से खड़े थे.