National Youth Day 2024 : जानें, ”राष्ट्रीय युवा दिवस” पर, इसकी इस साल की थीम और इतिहास के बारे में

National Youth Day

National Youth Day

National Youth Day 2024 : हर साल की ही तरह आज यानी 12 जनवरी को भारत का हर युवा ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’‘ ( National Youth Day ) मना रहा है. इस दिन को स्वामी विवेकानंनद की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन सभी स्वामी विवेकानंनद के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं और इनके लक्ष्य कदम पर चलते हैं. इससे युवाओं के भीतर देशभक्ति की भावना को जगाने की कोशिश की जाती है.

क्या है इस साल की थीम?

इस साल राष्ट्रीय युवा दिवस ( National Youth Day ) की थीम है – ‘इट्स ऑल इन द माइंड’, जिसका अर्थ है – सब कुछ आपके दिमाग में है. इस थीम स्वामी विवेकानंनद के उद्देश्य पर आधारित है. जो युवाओं के शिक्षा, चरित्र और मूल्यों को बढ़ावा देगी.

जानें, National Youth Day का इतिहास..

साल 1984 को भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंनद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी. इसके अगले साल यानी कि 1985 से देशभर में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस ( National Youth Day ) मनाने की शुरूआत की गई. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य युवाओं तक स्वामी विवेकानंनद के उच्च विचारों और आदर्शों को पहुंचाना है. जिससे उनके भीतर देशभक्ति की भावना उत्तपन्न हो.

Exit mobile version