NEET UG 2024 : नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए जल्द करें आवेदन, 4 दिन शेष, अब तक हुए 25 लाख रजिस्ट्रेशन

NEET UG 2024

NEET UG 2024

NEET UG 2024 : देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में शुरु होने वाली स्नातक स्तरीय कोर्सेस में इस वर्ष एडमिशन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित होने वाली ”राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी 2024” (NEET UG 2024) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक 25 लाख से भी कैंडिडेट्स ने आवेदन कर लिया है.

बता दें कि हर साल NTA की तरफ से NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. साल 2019 में 15.19 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिसके बाद से साल दर साल परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. साल 2020 में 15.97 लाख पंजीकरण हुए, साल 2021 में 16 लाख, 2022 में 18 लाख और साल 2023 में 20 लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. हालांकि इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद 25 लाख आवेदन की संख्या हो चुकी है जो रूकने का नाम नहीं ले रही.

इस तारीख तक होंगे आवेदन –

NEET UG 2024 के लिए आवेदन कर्ताओं ( NEET UG  ) की संख्या बढ़ती जा रही है. क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब ही है. बता दें कि आवेदन करने के लिए 16 मार्च, 2024 आखिरी तारीख तय की गई है. ऐसे में अगर किसी ने आवेदन नहीं किया है तो वह जल्द से जल्द आवेदन कर लें.

जानकारी के लिए बता दें कि NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2024 से शुरु हुई थी. पहले 9 मार्च 2024 को आवेदन की लास्ट डेट के रूप में निर्धारित किया था. जिसके बाद इसको बढ़ाकर 16 मार्च कर दिया.

ये भी पढ़ें : CBSE Board 2024 : CBSE ने जारी किए 10वीं कंप्यूटर अप्लीकेशन, IT और AI के सैंपल पेपर, देखें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version