NEET UG 2024 : नीट यूजी 2024 परीक्षा तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( NEET) यूजी 2024 में शामिल होने के लिए आवेदन ( NEET UG 2024 ) प्रक्रिया शुरु है. यह प्रक्रिया शनिवार, 16 मार्च को समाप्त होने वाली है. ऐसे में जिन छात्र – छात्राओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द कर लें.
इतने बजे तक स्वीकार होंगे आवेदन
परीक्षा ( NEET UG 2024) में शामिल होने के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर लें. आवेदन की प्रक्रिया शनिवार की रात 10:50 बजे तक ही रहेगी. हालांकि इसके एक घंटे बाद उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए निर्धारित समय दिया जाएगा. जिसके तहत उम्मीदवार अपनी अलग – अलग कैटेगरी के अनुसार शनिवार रात 11:50 बजे तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.
आवेदन पत्र में कर सकते हैं सुधार –
NTA द्वारा यूजी 2024 परीक्षा ( NEET UG 2024 ) के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है. सबमिट किए गए आवेदन पत्र में अगर कोई गलती हो जाती है तो उसे सुधारने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा. एजेंसी की तरफ से 13 मार्च को सूचना जारी की गई थी. जिसके अनुसार आवेदन पत्र में गलती को सुधारने के लिए 18 से 20 मार्च 2024 तक का ही मौका दिया जाएगा.