NEET UG Exam 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( NEET ) अंडरग्रेजुएट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को आज बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों ( NEET UG Exam) को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्यथा बाद में आवेदन पत्र स्वीकारा नहीं जाएगा.
इस दिन से ओपन होगी करेक्शन विंडो –
नीट यूजी परीक्षा ( NEET UG Exam ) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज आखिरी तारीख है. इसके एक दिन बाद यानी के 18 मार्च, 2024 को करेक्शन विंडो को ओपन किया जाएगा. ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार से आवेदन फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है तो वह उसे निर्धारित समय तक ठीक कर सकते हैं.
इसके लिए उम्मीदवारों को 20 मार्च, 2024 तक का समय दिया जाएगा, इन दो दिनों के भीतर उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म में हुई गलती को सुधार सकते हैं. इसके बाद विंडो को बंद कर दिया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि NEET यूजी परीक्षा ( NEET UG Exam ) में समान अंक आने पर उम्मीदवार की रैंकिंग तय करने के लिए सबसे पहले बायो मार्क्स देखें जाएंगे. पहले उम्मीदवार के जुलॉजी और बॉटनी के अंक देखकर उसे रैंक प्रदान की जाएगी. अगर बायो अंक समान हैं तो पहले केमिस्ट्री की Performance को देखकर आगे का कार्य किया जाएगा.