Akshay Kumar और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का न्यू सॉन्ग मस्त मलग झूम रिलीज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म का दूसरा गाना मस्त मलंग झूम रिलीज कर दिया गया है।

Akshay Kumar

Akshay Kumar

नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म का दूसरा गाना मस्त मलंग झूम रिलीज कर दिया गया है। इस फुट-टैपिंग और कैंची नंबर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ कमाल का डांस करते हुए नज़र आए हैं।

इस न्यू सॉन्ग को अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निखिता गांधी ने गाया है। इसे विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं। इस गाने को एक्टर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया है।

बड़े मियां छोटे मियां का यह न्यू सॉन्ग एक हाई-एनर्जी सॉन्ग है, जिसमें कमाल के लिरिक्स और अरिजीत सिंह की आवाज है। मस्त मलंग झूम गाने में अक्षय (Akshay Kumar) और टाइगर दोनों शानदार डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस गाने की खास बात ये है कि बड़े मियां छोटे मियां से पहली बार सोनाक्षी सिन्हा का लुक सामने आया है।

ये भी पढ़ें :- Pankaj Udhas के कॉन्सर्ट से कैसे शाहरुख खान ने की थी अपनी पहली कमाई, यहां जानें पूरी कहानी

यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि मस्त मलंग झूम को फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू से कॉपी किया गया हैं। पूजा एंटरटेनमेंट फिल्म्स की निर्मित इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय अहम भूमिका में हैं। 9 अप्रैल को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version