ENG vs NZ: वर्ल्ड कप 2019 फाइनल का हिसाब बराबर करना चाहेगी न्यूजीलैंड, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

ENG vs NZ PHOTO

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. ये दोनों टीमें पिछले विश्व कप के फाइनल में भी भिड़ चुकी हैं, जहां पर इंग्लैंड विजेता बनी थी और ट्रॉफी अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार न्यूजीलैंड की टीम अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी.

काफी नजदीकी है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ये काफी नजदीकी रहा है. दरअसल वनडे में इंग्लैडं और न्यूजीलैंड के बीच कुल 95 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से अंग्रेज टीम के पक्ष में 45 तो कीवियों के पक्ष में 44 मुकाबलों का नतीजा गया है. जबकि 4 बेनतीजा और 2 मुकाबला टाई रहा है.

भारत के जीतने की प्रबल संभावना

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने की प्रबल संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड में बेहतरीन खिलाड़ियों को रखा है. खास बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और विराट कोहली समेत करीब सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न

पहले वनडे में न्यूजीलैंड की प्लेइंग- 11

World Cup 2023 :- डेविड कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डैरी मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैम्स निशम, मिचेल सेंटनर, मैच हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.

पहले वनडे में इंग्लैडं की प्लेइंग-11

World Cup 2023 :- जॉनी बेयस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सैम कुर्रन, आदिल रशीद और मार्क वुड.

Exit mobile version