PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में काटा 74 किलो लड्डू का केक

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा और हवन किया, साथ ही 74 किलो लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया।

PM Modi

PM Modi Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 74वें जन्मदिन पर काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा और हवन किया, साथ ही 74 किलो लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया। सरकारी बयान के अनुसार, तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने अपने तय कार्यक्रम को जारी रखा।

उन्होंने सबसे पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के मंदिर में दर्शन कर आरती की, फिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने निकुंभ विनायक की आरती और ज्ञानवापी कूप के पास पूजा की।

74 किलो लड्डू का काटा गया केक

मुख्यमंत्री ने विश्वनाथ धाम में हवन-पूजन कर प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। इससे पहले उन्होंने ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की और ‘नमो प्लॉगेथॉन’ को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान उन्होंने स्वच्छता स्वयंसेवकों को रवाना किया और स्वच्छता का संदेश देते हुए झोले और टी-शर्ट वितरित की। स्वयंसेवकों ने जोरदार बारिश के बीच छाते लेकर रैली में हिस्सा लिया और ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए।

यह भी पढ़े: “बेटा विदेश कमाने गया, देवर की बाहों में मिली बहू, ससुर ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर हुआ हंगामा”

सीएम योगी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें “भारत के अमृतकाल का सारथी” कहा। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एक विकासशील भारत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है, और उनका हर कदम हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

Exit mobile version