नई दिल्ली: बीती 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के बाद से लगातार रिंकू सिंह को टीम में न लिए जाने को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान टी20 वर्ल्ड कप के लिए कर चुकी है। इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए जारी की गई इस टीम को देखकर क्रिकेट प्रेमी थोड़े शॉक्ड हुए हैं, जिसके चलते उनके मन में इस सेलेक्शन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों के इन सवालों का जवाब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है।
आपको बता दें, बीती 2 मई यानी गुरुवार को मुंबई में टी20 विश्व कप 2024 से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इस दौरान इस पीसी में मीडिया के लोगों के अलावा यहां मौजूद बाकी लोगों ने इस वर्ल्ड कप से जुड़े कई सवाल किए। इन सवालों में सबसे खास और बड़ा सवाल रहा खराब फॉर्म होने के बावजूद हार्दिक पांडया का सेलेक्शन करना, विराट कोहली का स्टाइक रेट, रिंकू सिंह और केएल राहुल को टीम में न चुनना।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ ज्यादा बोलते हुए नज़र नहीं आए। इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप प्लेइंग-11 को लेकर भी कोई हिंट नहीं दिया। इसके साथ ही टीम में 4 स्पिन गेंदबाजों को चुने जाने वाले सवाल पर भी उन्होंने कुछ खास नहीं बताया। इतना ही नहीं इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरूआत कौन करेगा? इस सवाल पर भी रोहित ने चुप्पी साधी रही। चलिए 5 प्वाइंट्स में आपको बताते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की ये बड़ी बातें।
पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविण के बयान को नज़र में रखते हुए क्रिकेट के सभी फैंस इस आईपीएल में खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखकर इस सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजीत अगरकर इन बात को पूरी तरह से नकार दिया। पहले आपको बता देते हैं कि राहुल द्रविण ने ऐसा क्या कहा था, जो लोग इस आईपीएल को ज्यादा महत्वपूर्ण मानने लगे थे। आईपीएल का सीजन 17 शुरू होने से पहले राहुल द्रविण ने कहा था, कि ये आईपीएल खिलाड़ियों के लिए काफी विशेष रहेगा, क्योंकि इसके आधार पर ही आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेयरों का चयन किया जाएगा।
लेकिन इस पीसी में रोहित और अगरकर ने कहा, यदि आप सिर्फ 2 महीने चलने वाले IPL टूर्नामेंट के प्रदर्शन को देख रहे हैं, तो आपकी सोच गलत है। रोहित शर्मा ने चुने गए 15 खिलाडियों की इस टीम को लेकर कहा, 15 सदस्यीय टीम की बात IPL से काफी पहले शुरू हो गई थी। आईपीएल का प्रदर्शन हर दिन बदलता है। कोई शतक बनाएगा या कोई विकेट लेगा। हम पहले ही अपने कोर ग्रुप को लेकर क्लियर थे। 70 से 80 प्रसेंट क्लियरिटी पहले से थी।
हार्दिक पांडया के चयन और शिवम दुबे के सवाल पर जहां रोहित ने कहा, कि अभी उन्हें प्लेंइंग-11 में जगह मिलना पक्का नहीं है तो वहीं अजीत अगरकर ने हार्दिक पांडया को लेकर कहा, जब तक वह फिट और उपलब्ध हैं। हम हमेशा हार्दिक पांडया को टीम में चाहते थे। इसमें कभी संदेह नहीं था। हमारा टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हम चाहते हैं कि बीच के ओवरों में कोई खिलाड़ी उस भूमिका को निभाए और स्वतंत्र रूप से खेले। हमने दुबे को आईपीएल में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर चुना है, लेकिन प्लेइंग-11 में उनकी गारंटी नहीं है।
इस सवाल के बाद जब, के.एल राहुल को टीम में न लिए जाने के लिए सवाल किया गया तो, इस पर पीसी में अगरकर ने कहा, के.एल राहुल एक शानदार खिलाड़ी है। हम मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले प्लेयर्स पर विचार कर रहे हैं। राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, जबकि ऋषभ पंत 5वें नंबर पर खेलते हैं। संजू सैमसन भी नीचे खेलने की काबिलियत रखते हैं। इसी दौरान जब स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल किया गया तो, इस पर अगरकर ने कहा, कोहली का अनुभव वर्ल्ड कप में काफी काम आएगा। अनुभव बहुत मायने रखता है। विराट कोहली के अनुभव को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। ज्यादा सोचने का कोई मतलब नहीं है।
ये भी पढ़ें :- लाइव कमेंट्री के दौरान Dhoni पर क्यों गुस्सा हुए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, यहां जानें पूरा मामला!
इसके अलावा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब, चुने गए चार स्पिन गेंदबाज, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और कलदीप यादव को लेकर सवाल किया गया तो, रोहित शर्मा इस सवाल का जवाब दो टूक में देते हुए कहा, इसका जवाब वो अमेरिका में वर्ल्ड कप के दौरान ही देंगे। वहीं बात अगर टी20 वर्ल्ड कप में चुनी गई भारतीय टीम की करें तो, रोहित शर्मा (कप्तान) सुर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली, हार्दिक पांडया (उपकप्तान) रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को जगह मिली है। वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभमन गिल और खलील अहमद को रखा गया है।