नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की साउथ इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है। इसका एक एग्जांपल दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में देखने को मिला, जब आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में इंडिया सी और इंडिया डी के मैच के दौरान एक फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में एंट्री की।
फैन सीधे गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास पहुंचा उनके पैर छुए और वापस चला गया। इस घटना ने गायकवाड़ के सभी फैंस को खुश कर दिया, लेकिन साथ ही यह सुरक्षा में चूक का मामला भी माना जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को खतरा हो सकता था।
बता दें, कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अभी तक भारतीय टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और वह टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, IPL और घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक उभरते हुए क्रिकेट स्टार के रूप में पहचान दिलाई है। अनंतपुर में भी एक फैन उन्हें देखने के लिए आया था और उनसे मिलने की चाह में बैरिकेड पार कर मैदान में घुस गया। उसने सिर्फ उनके पैर छुए और बिना कोई नुकसान किए वापस चला गया।
यह पहली बार नहीं है जब गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के किसी फैन ने उनसे मिलने के लिए इस तरह बैरिकेड तोड़ा हो। इससे पहले भी घरेलू टूर्नामेंटों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें :- आखिर कौन है ये जगमीत सिंह? जिसने Canada के पीएम Justin Trudeau की बढ़ा दी हैं मुश्किलें
गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में इंडिया सी के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडिया डी को 164 रन पर समेट दिया। उन्होंने इस दौरान शानदार कप्तानी का प्रदर्शन किया। हालांकि, बल्लेबाजी के समय गायकवाड़ ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वह ओपनिंग करते हुए केवल 5 रन बनाकर हर्षित राणा के हाथों आउट हो गए।