राजस्थान रॉयल्स से 142 रनों का लक्षय मिलने के बाद चेपॉक स्टेडियम में चैन्नई (IPL) की टींम ने इसे 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। जीत तो ज्यादा मुश्किल नहीं थी, लेकिन इसी बीच एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला, जिस पर थोड़ा विवाद होता हुआ भी नज़र आया। चलिए बताते हैं आखिर मैच के दौरान क्या देखने को मिला। चैन्नई के स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा को आउट देने पर मैदान में थोड़ा गहमागहमी होते हुए दिखाई दी। ये विवाद तब होता हुआ दिखाई दिया, जब रवींद्र जडेजा के विकेट पर उन्हें ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड यानी फील्ड में रूकावट डालने के कारण आउट दिया गया।
रवींद्र जडेजा को इस तरह से आउट देने पर चैन्नई की फैन आर्मी थोड़ी नाराज दिखाई दी। इस फैसले के बाद ये सवाल उठने लगे कि क्या वाकई में जडेजा आउट थे। आईपीएल 2024 (IPL) यानी सीजन 17 में कई विवाद देखने को मिले हैं। इस सीजन में खासकर अंपायरिंग के डिसीजन को लेकर काफी बार विवाद होते हुए दिखा है। कभी नो-बॉल कभी वाइड को लेकर तो कभी विकेट कैच को लेकर अंपायरों के फैसले पर बवाल मचा है। चैन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए इस मुकाबले में भी अंपायर के डिसीजन पर सवाल उठते हुए नज़र आए।
16वें ओवर में जब राजस्थान के गेंदबाज आवेश खान की 5वीं बॉल को थर्डमैन की तरफ खेलने पर रन लेने के लिए दौड़े तो उस दौरान वो अपना पहला सिंगल पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए आधी पिच पार कर चुके थे, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने उन्हें दूसरा रन लेने से मना कर दिया। इसी बीच गेंद संजू सैमसन के हाथ में बॉल आ गई और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर्स वाले स्टंप को निशाना बनाया। खुद को बचाने के लिए रवींद्र जडेजा वापस क्रीज की ओर दौड़ने लगे और संजू का थ्रो सीधा उनके हाथ में जाकर लगा।
ये भी पढ़ें :- टीम को जीत और शतक लगाने के बाद भी Shubman Gill पर क्यों लगा 24 लाख का जुर्माना? यहां जानें पूरी रिपोर्ट!
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टींम ने अंपायर से अपील की जिसे थर्ड अंपायर के पास भेजा गया। फैसला लेते हुए थर्ड अंपायर ने रवींद्र जडेजा को आउट दे दिया। इसी के बाद मैदान पर रवींद्र जडेजा थोड़ें नाराज दिखाई दिए।