19 साल बाद Pankaj Tripathi का हैरान कर देने वाला खुलासा, ऋतिक रोशन की इस फिल्म में किया था काम लेकिन डिलीट कर दिए गए थे सीन

गैंग्स ऑफ वासेपुर से अभिनय जगत में अपना दबदबा बनाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज ऐसे एक्टर बन चुके हैं जिनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उम्दा अभिनेताओं में होती है।

Pankaj Tripathi

Pankaj Tripathi

नई दिल्ली: गैंग्स ऑफ वासेपुर से अभिनय जगत में अपना दबदबा बनाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज ऐसे एक्टर बन चुके हैं जिनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उम्दा अभिनेताओं में होती है। पंकज त्रिपाठी ने अपनी सरल एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में एक अलग और खास पहचान बनाई है।

अभिनय जगत में डेब्यू करने के कई सालों बाद पंकज त्रिपाठी ने एक ऐसी बात का खुलासा किया है जिससे सभी शॉक्ड हैं। अभिनेता ने खुलासा किया है कि उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म लक्ष्य (Lakshya) में काम किया था।

इस फिल्म को साल 2004 में रिलीज किया गया था। लक्ष्य का डायरेक्शन फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने किया था। इस फिल्म में मैन लीड में ऋतिक रोशन नज़र आए थे उनके साथ प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी ने भी अहम किरदार निभाया था।

एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपनी कुछ ऐसी ही यादों के बारे में खुलासा किया है जिसके बारे में कभी नहीं सुना गया था। उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने काम किया था लेकिन समय रहते उनके सीन हटा दिए गए थे। इसके साथ ही फुकरे 2 (Fukre 2) के पोस्टर पर भी उन्हें जगह नहीं दी गई। इस पर पंकज त्रिपाठी ने कमेंट किया है।

इस बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, ”यह खबर भी अखबार में छपी थी कि मैं फिल्म ”लक्ष्य” में काम करूंगा। उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगा, क्योंकि अगर लोग अखबार में खबर पढ़कर फिल्म देखने जाते और मैं उसमें नज़र नहीं आता तो उन्हें लगता कि मैंने झूठ बोला।

ये भी पढ़ें:- शिमरी गाउन में Kylie Jenner का हॉट स्टाइल देख फैंस हुए मदहोश

फिल्म एक काल्पनिक कहानी है, हम एक नकली कहानी बनाते हैं और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित करते हैं लेकिन मैं वास्तविक जीवन में झूठ नहीं बोल सकता।” अखबार ने कहा, ”बिहार का लाल दिखेगा फिल्म में”, लेकिन मैं उस फिल्म में नहीं था। इसके साथ ही पंकज को साल 2017 में आई फिल्म फुकरे रिटर्न्स के दौरान भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ था।

Exit mobile version