Bharat Jodo Nyay Yatra: एक दूसरे से लड़वाते हैं बीजेपी-आरएसएस के लोग- राहुल गांधी

राहुल गांधी photo

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान वो जगह-जगह जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी है. यहां पर राहुल गांधी ने कहा है कि, बीजेपी और आरएसएस के लोग एक दूसरे को लड़वाते हैं.

यह भी पढ़ें- India vs England : भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जाने किसे मिला पहली बार मौका

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये कहा

पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी है. सूबे के जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता ने कहा कि, बीजेपी और आरएसएस के लोग धर्मों, भाषाओं और राज्यों को एक-दूसरे से लड़वाते हैं. आगे उन्होंने ये भी कहा कि नफरत से नफरत को दूर नहीं किया जा सकता. सिर्फ प्यार से इसे दूर किया जा सकता है.

Akhilesh Yadav Parliament Speech : Vidhansabha मेंAkhilesh ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Exit mobile version