नई दिल्ली: बीते गुरुवार यानी 9 मई को आईपीएल में एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मैच में जहां विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई तो वहीं सैम करन (Sam Curran) को हार का सामना कर आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा। विराट कोहली ने जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी फैंस को झूमने का मौका दिया तो वहीं पंजाब टीम की फैन आर्मी के बीच मायूसी दिखाई दी।
आईपीएल के मौजूदा सीजन यानी सीजन 17 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस टीम को लगातार मिलती हार के बाद और अंक तालिका में सबसे नीचे रहने पर ये कहा जाने लगा था कि बैंगलोर (Sam Curran) की टीम अब प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन इस टूर्नामेंट के बचे अंतिम मुकाबलों में इस टीम ने एक बार फिर से प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।
आईपीएल 2024 में बैंगलोर की टीम ने लगातार अपनी चौथी जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ में जानें की अपनी उम्मीदों को मिटने नहीं दिया है। रजत पाटीदार और विराट कोहली के अर्धशतक लगाने के बाद बैंगलोर के गेंदबाजों ने भी शानदार परफॉर्म किया। इस मुकाबले में पंजाब की टीम को 60 रनों से हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 47 गेदों में 92 रन की शानदार पारी खेली। विराट की इस पारी के बदौलत ही आरसीबी का स्कोर 241 रनों तक पहुंच सका।
इस लक्षय का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इस टीम की ओर से रिली रोसोऊ ने 27 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी टीम को हार का सामना करने से नहीं बचा पाए। पंजाब किंग्स इस लक्ष्य का पीछा करते-करते 17 ओवर में 181 रन पर ही सिमट गई। इस हार के बाद पंजाब की टीम के प्लेऑफ में जाने का सफर भी यहीं खत्म हो गया। इस जीत के बाद जहां बैंगलोर के खेमे में खुशियां दिखाई दी तो वहीं पंजाब के फैंस और टीम में हार की मायूसी साफ नज़र आई।
प्लेऑफ में जाने के अपने सफर को खत्म होने पर पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) थोड़े भावुक होते हुए दिखाई दिए। मैच खत्म हो जाने के बाद सैम करन ने कहा, इस टूर्नामेंट के बारे में बात करें तो, ये सीजन हमारी टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा है। कई अच्छी चीजें रही, लेकिन हम एक अहम मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसलिएबुरा लग रहा है। अगले साल अच्छी तरह से वापसी करने की कोशिश करेंगें। शिखर धवन कुछ मैचों के बाद वापसी कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें :- सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद KL Rahul को मैदान पर डांटने के चलते टीम के मालिक संजीव गोयनका ट्रोल!
आपको बता दें, इस हार के बाद पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं आरसीबी लगातार अपनी चौथी जीत के बाद 12 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है।