नईदिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर चुके हैं। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद, अब द्रविड़ को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही थी और अब फ्रेंचाइजी ने इस ख़बर पर मुहर लगा दी है।
शुक्रवार 6 सितंबर यानी आज राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का नया हेड कोच बनाए जाने की अनाउंसमेंट की है। द्रविड़ पहले भी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रहे हैं और साल 2014 और 2015 के दौरान दो सीजन तक टीम के मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- Salman Khan के गालों पर महिला का हाथ फेरते हुए वीडियो वायरल, सल्लू मियां की सादगी फिर दिखी
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम ने उन्हें टीम की आईपीएल जर्सी सौंपकर उनका फ्रेंचाइजी में फिर से स्वागत किया। द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी इस अवसर पर कहा कि वर्ल्ड कप के बाद कोचिंग में वापसी के लिए यह सबसे सही मौका था। उन्होंने माना कि नई चुनौती का सामना करने के लिए यही उपयुक्त समय था और राजस्थान रॉयल्स उनके लिए इस काम के लिए सबसे सही जगह है।