नागालैंड में राहुल गांधी ने की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, INDIA गठबंधन में छोटी-छोटी दिक्कत, सब एकसाथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

RAHUL GANDHI BHARAT JODO NYAY YATRA

नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मिजोरम से 14 जनवरी के दिन शुरु हो गई. राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा अपने तीसरे दिन नागालैंड पहुंच चुकी है. नागालैंड में राहुल गांधी ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां पर उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही.

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन, नागालैंड पहुंचे राहुल गांधी

बीजेपी के खिलाफ सभी मिलकर लडे़ंगे चुनाव

नागालैंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बोला कि, अभी INDIA गठबंधन में छोटी-छोटी दिक्कत है, जो कि जल्द ही समाप्त हो जाएगी. गठबंधन में शामिल सभी दल एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

मणिपुर से यात्रा शुरू करने पर राहुल गांधी ने जताई खुशी

बता दें कि कोहिमा में पहुंचे राहुल गांधी आगे कहा कि पिछली बार हमने देश के अलग-अलग संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं को एक साथ लाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी. हम सभी का इसके बाद विचार था कि अब पूर्व से पश्चिम तक की यात्रा की जाए. इसलिए हमने फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की. इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से शुरु करने पर मुझे खुशी है.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की. ये यात्रा 67 दिनों में देश के 15 राज्यों के कुल 110 जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा की कुल लंबाई 6700 किलोमीटर है. ज्यादातर यात्रा बस से की जाएगी, वहीं कुछ जगहों पर ये पैदल भी रहेगी.

यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |
Exit mobile version