Rajnath Singh on Pakistan : पाकिस्तानी मंत्री द्वारा राहुल गांधी की तारीफ करने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने तीखे वार किए। उन्होंने पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के संबंधों का आरोप लगाते हुए खूब आलोचना की। रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Chaudhry Fawad Hussain) का राहुल गांधी की तारीफ करना बड़ी चिंता का विषय बताया और कांग्रेस से इस संबंध में जवाब मांगा है।
रक्षा मंत्री से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भारत के चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को प्रभावित कर रहा है? तो इसके जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा पाकिस्तान कि इतनी औकात नहीं है कि वह भारत के चुनाव में दखल दे सके।
राहुल गांधी की तारीफ, चिंता का विषय- Rajnath Singh
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और पाकिस्तान के संबंधों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ऐसे देश से इस अगाध प्रेम के पीछे कोई वजह जरुर होगी जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता रहा है। यह बड़ी चिंता का विषय है और भारत इस प्यार के पीछे की वजह जानना चाहता है।
यह भी पढ़ें : Jaunpur: जौनपुर में मुस्लिम उम्मीदवार उतारने के फिराक मे बसपा, क्या कट सकता है धनंजय की पत्नी का टिकट?
भारत को बनाना चाहते हैं वेनेजुएला
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के संपत्ति के पुनः वितरण के सर्वेक्षण वाले बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके से संपत्ति का पुनः वितरण करना चाहती है। उससे अर्थव्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी और महंगाई बेकाबू हो जाएगी, जैसा कि वेनेजुएला में हुआ था।
भारत के अस्थिर करने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल- Rajnath Singh
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने के लिए लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है। इस दौरान उन्होंने मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले और जम्मू-कश्मीर के छद्म युद्ध का जिक्र किया।
पुलवामा आतंकी हमले से सुर्खियों में आए
आपको बता दें कि फवाद हुसैन 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का दवा करके सुर्खियों में आए थे। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के एक भाषण का हिस्सा एक्स पर पोस्ट कर उसके कैप्शन में ‘राहुल ऑन फायर’ लिखा था, जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने खूब आलोचना की थी।