RBSE 12th Exam 2024 : राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा कल से शुरू, परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल

RBSE 12th Exam 2024

RBSE 12th Exam 2024

RBSE 12th Exam 2024 : राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं (RBSE 12th Exam) कल यानी , 29 फरवरी, 2024 से शुरु हो रही हैं. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ( RBSE ) की तरफ से आयोजित होने वाली है. परीक्षा सुबह पहली पाली में 8: 30 बजे से लेकर 11: 45 बजे तक रहेगी.

पहले दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. बता दें कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें स्टूडेंट्स पहले से ही स्कूल से प्राप्त कर चुके हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले दिए गए नियमों को ध्यान से जरूर पढ़ लें.

इन बातों का रखें ध्यान –

* बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE 12th Exam) 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को समय पर रिपोर्ट करना होगा. निर्धारित समय पर न पहुंचने पर स्टूडेंट्स को परीक्षा देने नहीं दी जाएगी.

* परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि सभी दिनों में अपने साथ प्रवेश पत्र को साथ में जरूर ले जाएं. साथ ही स्कूल आईडी जरूर लेकर जाएं.

* परीक्षा सेंटर (RBSE 12th Exam) पर किसी भी प्रकार का कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे – मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां, ब्लूटूथ डिवाइस , कैलकुलेटर और अन्य वस्तुओं को लेकर न जाएं. अन्यथा परीक्षा सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

* छात्र , छात्राएं केवल परीक्षा में अपनी स्टेशनरी साथ लेकर जरूर जाएं. बता दें कि परीक्षा सेंटर में किसी भी प्रकार की स्टडी मैटेरियल ले जाने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें : UP Board Exam 2024 : कक्षा 10वीं के 1.33 लाख बच्चों ने छोड़ी मैथ्स की परीक्षा, पहले दिन भी इतने बच्चे रहे थे गैरहाज़िर

Exit mobile version