Road to Heaven : भारत की इस सड़क पर होता स्वर्ग का एहसास, जानें इसके पीछे की वजह

Road to Heaven

Road to Heaven

Road to Heaven : गुजरात का कच्छ धरती की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक मानी जाती है. यही पर एक मार्ग स्थित है जिसको ‘रोड टू हेवन’ ( Road to Heaven ) के नाम से जाना जाता है. बता दें कि गुजरात का कच्छ क्षेत्र अपनी भोगोलिक विविधता के लिए जाना जाता है.यहां आपको सफेद रेगिस्तान देखने को मिलेगा, जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोग दूर – दूर से यहां आते हैं.

इसी स्थान पर पछम और खादिर के बीच सफेद रेगिस्तान को काटने वाली सड़क मौजूद है. जिसके दोनों तरफ विशाल खूबसूरत रेगिस्तान है. कहा जाता है कि इस सफेद रेगिस्तान से गुजरने पर स्वर्ग की अनुभूती होती है.

जानें, क्यों है खास?

रोड टू हेवन ( Road to Heaven )की यह सड़क भुज तालुका से खावड़ा गांव से आगे बढ़ने के बाद सफेद रेगिस्तान से गुजरते हैं. विशाल रेगिस्तान के बीच में मौजूद यह सड़क स्वर्ग के रास्ता होने जैसा आभास दिलाती है. खास बात बता दें कि मानसून की बारिश में कच्छ की उत्तरी समुद्री सीमा से आने वाले पानी के कारण इस स्थान पर बाढ़ आ जाती है. जिसके बाद रेगिस्तान की इस सड़क ( Road to Heaven ) से गुजरने वाले यात्रियों के लिए रेगिस्तान और समुद्र के बीच का अंतर मिटा देती है और इस खूबसूरत अनुभव को कोई भुलाकर भी नहीं भूल सकता.

Exit mobile version