नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने बीते बुधवार यानी 5 जून को शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कराई। इस जीत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला एक बार फिर से आयरलैंड के खिलाफ जमकर बरसा। अमेरिका की घातक पिचों पर खेलते हुए रोहित शर्मा ने कई शानदार और बड़े शॉट्स लगाए।
भारतीय टीम को जीत दिलाने क साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 छक्के भी पूरे किए। रोहित ने 140.54 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने बुधवार को न्यूयॉर्क में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। इन तीन छक्कों के साथ ही रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लिए। हालांकि, चोट लगने के कारण उनकी पारी छोटी रह गई और 10वें ओवर के बाद उन्हें क्रीज छोड़नी पड़ी।
आपको बता दें, इस मैच के दौरान, सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं रोहित शर्मा। 37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 84 छक्के टेस्ट मैचों में, 323 वनडे मैचों में और 193 टी20 में जड़े हैं। कुल मिलाकर हिटमैन ने 499 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024 ऑस्ट्रेलिया की जीत में एक बार फिर हीरो बने Marcus Stoinis ओमान के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर दिलाई जीत
इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस मैच में जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। छक्को के अलावा रोहित ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। उनके अब टी20 क्रिकेट में 4000 प्लस रन हो गए हैं। इसी के साथ रोहित शर्मा सबसे कम गेंदों में 4000 टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने 2860 गेंदों में 4000 रन पूरे किए है, वहीं विराट कोहली ने 2900 गेंदों में, तो पाकिस्तान के बाबर आजम ने 3079 गेंदों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया है।