लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर एनसीपी नेता शरद पवार का बड़ा बयान, बताया सम्मान की बात

SHARAD PAWAR PHOTO

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. उनको भारत रत्न देने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने को सम्मान की बात बताई है. उन्होंने बताया कि देश के विकास में उनका योगदान बहुमूल्य रहा.

पीएम ने लाल कृष्ण आडवाणी को दी बधाई

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं देश के उप पूर्व प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. अब तक 49 हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. ऐसे में ये सम्मान पाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता देश के 50वें शख्स होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बात पर खुशी जाहिर की है, उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता को बधाई भी दी है.

ये भी पढ़ें:  कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, जानिए अब तक कितने लोगों को मिला है सर्वोच्च नागरिक सम्मान

कर्पूरी ठाकुर को भी मिलेगा सम्मान

गौरतलब है कि इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा यह सम्मान दो लोगों को दिया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा 10 दिन पहले 23 जनवरी को ​बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था. जिसके बाद आज वरिष्ठ भाजपा नेता को ये सम्मान देने की घोषणा की गई है. केंद्र सरकार एक साल में अधिकतम तीन लोगों को भारत रत्न का सम्मान दे सकती है.

यह भी देखें- Bharat Ratna Lal krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान, पीएम मोदी ने दी बधाई

Exit mobile version