Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय

स्मृति ईरानी photo

अमेठी। बीजेपी नेता एवं अमेठी सासंद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, अब वो न्याय की तलाश में हैं. दरअसल स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे में अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में गई हुई हैं.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो

दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज से अमेठी पहुंच गई है. सबसे पहले उन्होंने जगदीशपुर के वारिसगंज में स्थित नवनिर्मित भालेसुल्तान थाने का लोकार्पण किया इसके बाद उनका काफिला अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचा जहां पर केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में उन्होंने 474 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किया. बता दें कि इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा कैम्प कार्यालय पहुंची, जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया.

स्मृति ईरानी ने मंच से सभी दिव्यागों को दी बधाई

स्मृति ईरानी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एलमको. के सहयोग से जिस तरीके से कृत्रिम उपकरण का वितरण किया जा रहा है. वह निश्चित ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से चुनौतियां हैं. चाहे शारीरिक रूप से या मानसिक रूप से लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक जमाने में जिन्हें विकलांग कहा जाता था. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने उन्हें दिव्यांग की उपाधि दी है सांसद और केंद्रीय मंत्री ने मंच से सभी दिव्यांगों को बधाई दी.

विभागिय अधिकारियों को शिकायत के निस्तारण का दिया आदेश

अमेठी दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर दिव्यांगों को उनकी सभी समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने मंच से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह को निर्देश दिया कि एक हेल्थ कैंप लगाकर दिव्यांगों को उनका संपूर्ण इलाज और उनकी समस्याओं को निस्तारित किया जाए. सांसद स्मृति ईरानी ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और कृत्रिम उपकरण वितरण करने के बाद मंच से विभिन्न लोगों की शिकायतों को भी सुना और मौजूद विभागीय अधिकारियों को शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अन्याय करने वाले न्याय ढूंढ रहे हैं.

यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा

Exit mobile version