SSC GD 2024 Answer Key Date : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से अलग – अलग केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (CAPFs) में कॉन्स्टेबल ( जनरल ड्यूटी ) के पदों पर बंपर भर्ती ( SSC GD 2024) निकाली है. इस लिखित परीक्षा के लिए आयोजन 14 फरवरी से लेकर 7 मार्च, 2024 तक किया था. परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों को अब आसंर – की जारी होने का इंतजार है.
हालांकि अभी तक आयोग की तरफ से जीडी ( GD) आंसर – की जारी होने की कोई तारीख घोषित नहीं हुई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि एसएससी SSC कॉन्स्टेबल (जीडी) आंसर – की किसी भी समय पर जारी हो सकती है.
इन आसान स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें –
एसएससी ( SSC) पहले कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी लिखित परीक्षा की अनौपचारिक आंसर – की जारी करेंगी. जिसको आप ऑनलाइन माध्यम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर से चेक कर डाइनलोड ( SSC GD 2024) कर सकते हैं. आंसर – की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने अंकों का मिलान करके स्कोर का आकलन कर सकेंगे.
आपत्ति दर्ज करने का मिलेगा मौका –
आयोग की तरफ से जारी प्रोविजिनल आंसर – की (SSC GD 2024) पर अगर परीक्षा में शामिल किसी भी उम्मीदवार को कोई आपत्ति है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर Login करना होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि जिन उम्मीदवारों को अपत्ति दर्ज करानी है उन्हें प्रति प्रश्न के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करेंगे. शुल्क भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से करेंगे. वहीं आपत्ति दर्ज करने की एक निर्धारित आखिरी तारीख तय की जाएगी, इस समय के भीतर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करनी होगी.