SSC GD Answer Key 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से SSC Constable (GD) परीक्षा का आयोजन देशभर में तय किए गिए परीक्षा केंद्रों पर 20 फरवरी ( SSC GD Answer Key ) से लेकर 7 मार्च, 2024 तक किया गया था. परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब SSC की तरफ से आंसर – की जारी की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि आंसर – की कभी भी जारी की जा सकती है.
SSC GD आंसर – की को परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को साइट द्वारा मांगी गई डिटेल्स को भरना होगा जिसके बाद आंसर -की प्रदान की जाएगी.
ऐसे करें मार्क्स की गणना –
बता दें कि SSC GD परीक्षा (SSC GD Answer Key ) के लिए कुल मिलाकर 80 प्रश्न पूछे गए थे, हर सही उत्तर के लिए 2 अंक प्रदान किए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का कटौती की जाएगी. आंसर – की से प्रश्न मिलान करते समय सही उत्तर के लिए आपको 2 अंक मिलेंगे, और जितने उत्तर गलत हैं उसके लिए एक चौथाई के हिसाब से टोटल करके अंक काटे जाएंगे. इसके बाद ही आपका सही स्कोर प्राप्त होगा.
प्रोविजनल आंसर – की पर दर्ज करें आपत्ति –
आंसर – की ( SSC GD Answer Key ) में अगर आप किसी भी उत्तर पर ऑब्जेक्शन उठाना चाहते हैं तो औप निर्धारित तिथियों के भीतर उसपर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपतो ऑनलाइन माध्यम से Login करना होगा. वहीं प्रत्येक प्रश्न के अनुसार आपको शुल्क का भुगतान भी करना होगा.