नई दिल्ली: आज 29 जून 2024 का दिन है। ये वो तारीख है, जिसका पिछले काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था। जी हां आज रात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जहां साउथ अफ्रीका की टीम साल 1992 के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पूरे 32 साल बाद पहुंचने में कामयाब रही है, तो वहीं टीम इंडिया साल 2007 का पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने मैदान पर उतरेगी।
साउथ अफ्रीकी टीम को अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की तलाश है, जिसे आज पाने के लिए बारबाडोस के मैदान पर ये टीम उतरेगी। इस महामुकाबले पर एक संकट काफी तेजी से मंडरा रहा है। अगर वो कामयाब होता है, तो इस महामुकाबले के रोमांच को किरकिरा कर सकता है। बता दें, कि इस टूर्नामेंट के कई बड़े मुकाबलों में बारिश कई बार खलल डाल चुकी है।
इस फाइनल मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर बारिश होती है और रुकती नहीं है तो कैसे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का विजेता चुना जाएगा। क्या आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है या नहीं। आइये जानते हैं इस खास मुकाबले के लिए क्या इंतजाम किए जा चुके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले यानी 28 जून को बारबाडोस में काफी बारिश हुई है। इस बात की जानकारी, सोशल मीडिया पर इस मैच को कवर कर रहे कुछ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने दी है। बता दें, कि आज यानी 29 जून को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस मुकाबले पर 70% बारिश आने के आसार हैं!
आपको बता दे, इस महामुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में रिजर्व डे रखा गया था, तो वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था। अगर आज इस फाइनल मुकाबले में बारिश नहीं रुकती तो इस महामुकाबले को देखने के लिए 30 जून का इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024 कैसा रहा है टीम इंडिया का इतिहास बारबाडोस के मैदान पर, जानें इस खास रिपोर्ट में!
अब ये भी जान लीजिए अगर बारिश दोनों ही दिन नहीं रुकती है, तो क्या किया जाएगा। अगर बारिश के बंद न होने के चलते फाइनल मुकाबले को रद्द् करना पड़ा तो दोनों ही टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को दोनों में शेयर कर दिया जाएगा।