नई दिल्ली: आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका भारत के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हम बात कर रहे हैं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की फाइनल लड़ाई की। आज इस टूर्नामेंट को अपना विनर मिल ही जाएगा।
जहां एक तरफ टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी कड़ी मेहनत कर ये आईसीसी की ट्रॉफी पाने के लिए इस मुकाबले में पूरे 32 साल के कड़े संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हो पाई है।
आज के इस महा मुकाबले में कौन होगा विजेता, ये तो आज रात मैच खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं। ब्रिजटाउन यानी बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है। बता दें, कि भारत ने यहां कुल 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें 2 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 1 में जीत मिली है।
वहीं साउथ अफ्रीकन टीम भी इस मैदान पर 3 टी20 मैच खेल चुकी है, जिनमें 2 में इस टीम को जीत मिली है, तो वहीं 1 मुकाबले में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ये मुकाबला इस बात के लिए भी खास है क्योंकि इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला नहीं खेला गया है।
दोनों ही देश इस मैदान पर सीधे टी20 वर्ल्ड कप का ग्रैंड फाइनल मुकाबला खेलने वाले हैं। बता दें, कि इस मैदान पर टीम इंडिया ने साल 2010 की 7 मई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49 रनों से हराकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 9 मई को साल 2010 में ही टीम इंडिया को 14 रनों से हराया था।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: इंग्लैंड को परास्त करने के बाद फाइनल मुकाबले के लिए बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया
वहीं साउथ अफ्रीका ने ब्रिजटाउन के इस मैदान पर साल 2010 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए जीत हासिल की थी। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 59 रनों से जीता था। इसके बाद इस मैदान पर साउथ अफ्रीकन टीम ने न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराया था।