T20 World Cup 2024: अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह न मिलने पर फूटा रियान पराग का गुस्सा!

इस लीग के खत्म होने के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) शुरू हो जाएगा। जी हां 2 जून से इस विश्व कप का आगाज हो जाएगा।

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी देश में आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है। हर एक गुजरते दिन के साथ इस टूर्नामेंट में कई शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टॉप 4 में बने रहने की रेस अभी तक चल रही है और जल्द ही इसका फाइनल मुकाबला भी देखने को मिलेगा। आने वाली 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस लीग के खत्म होने के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) शुरू हो जाएगा। जी हां 2 जून से इस विश्व कप का आगाज हो जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के सेलेक्टेड खिलाड़ियों का चयन पहले ही हो चुका है। पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय सेलेक्शन कमिटी ने 15 खिलाड़ियों के नामों का चयन किया है। इन खिलाड़ियों के नाम सामने आने के बाद कहीं खुशी का माहौल दिखा तो, कईयों की उम्मीदें टूटती हुई दिखी। कुछ लोगों ने तो इस सेलेक्शन को लेकर कई सवाल भी उठाए। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग का नाम भी नहीं आया, जिसके बाद इस खिलाड़ी के सभी फैंस के बीच थोड़ी मायूसी देखने को मिली।

जब इस टॉपिक पर आईपीएल का मैच खत्म हो जाने के बाद रियान पराग से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कई जवाब दिए। जब पराग से सवाल किया गया कि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह नहीं मिली क्या इस बात का उन्हें मलाल है। इस पर उन्होंने कहा, टीम इंडिया में टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने का उतना मलाल नहीं है, क्योंकि पिछले साल तक वो IPL में खेलने की रेस में भी नहीं थे। मैंने कई अफवाहें सुनी, जिसके बाद मैंने सोशल मीडिया से किनारा कर लिया। अब मैं खुद का नाम सोशल मीडिया पर सुनता हूं पर खुशी इस बात की है। अब अच्छी वजह से मेरी बात हो रही है। मैं अभी किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहा।

ये भी पढ़ें :- ऋतुराज गायकवाड़ के बाद अब इस खिलाड़ी ने किया कमाल, जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए हैदराबाद के T Natarajan का पर्पल कैप पर कब्जा

संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने पर रियान पराग ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, संजू भइया के टीम में चुने जाने की खुशी है। ये टीम इंडिया के लिए अच्छा है। आशा करता हूं कि इस बार वर्ल्ड कप हम घर लेकर आएंगे।

Exit mobile version