नई दिल्ली: इस वक्त देश में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। इस टूर्नामेंट में अब तक कई रोमांचकारी मुकाबले देखने को मिले हैं और अब भी इसके मुकाबले जारी हैं, लेकिन हर एक कड़े मुकाबले के साथ आईपीएल का सीजन 17 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आने वाली 26 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल चैन्नई में खेला जाएगा, लेकिन आईपीएल के इस सीजन के खत्म होने के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच खत्म नहीं होने वाला है। जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने वाला है। इस विश्व कप के शुरू होने में अभी एक महीने का समय बचा हुआ है।
लेकिन अभी से ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी टीम अपनी-अपनी तैयारी करने में लगी हुई हैं। कई टीमों ने तो, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम के खिलाड़ियों के नाम अनाउंस कर दिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम बीते मंगलवार यानी 30 अप्रैल को ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है। भारत के बाद 6 बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम का ऐलान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कर दिया है।
वहीं बात अगर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मैचों को लेकर करें तो, पहला मुकाबला, भारत बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके बाद 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इन दो बड़े मुकाबलों के बाद 12 जून को भारत बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके बाद 15 जून को भारत बनाम कनाडा फ्लोरिडा में खेला जाएगा। वहीं इस विश्व कप की शुरुआत 1 जून से ही शुरु हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 20 टीमों को 5 ग्रुप में डिवाइड किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- साल 2022 में आधे चेहरे पर हुआ था पैरालाइज्ड, एक बार फिर दिखे Justin Bieber की आंखों में आंसू, आखिर क्या है असल वजह?
बात अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सेलेक्ट की गई भारतीय टीम की करें तो, रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पांडया (उप कप्तान) सुर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) विराट कोहली, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह। वहीं रिजर्व प्लेयर्स में, रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभमन गिल और खलील अहमद को चुना गया है।