नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला का शुरुआती 4 मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें भारतीय टीम 3-1 से बढ़त बना ली है. अब श्रृखंला का आखिरी मुकाबला और चौथा टेस्ट हिमाचल के धर्मशाला में खेला जा रहा है. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय टीम एक नया कीर्तिमान रचने के करीब है. दरअसल भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पाचंवा टेस्ट जीतने के करीब है. ऐसे में अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता है, तो 112 साल के टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया ऐसा करने वाली पहली टीम बन जाएगी.
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जारी की एडवाइजरी, पीएम के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के प्रयोग से बचने को कहा!
पहले मैच में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया की वापसी
बता दें कि भारत के पास सीरीज में लगातार चार टेस्ट मुकाबला जीतने का मौका है. दरअसल टेस्ट इतिहास में अब तक 3 बार ही ऐसा हुआ है, जब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की है. दरअसल पहला मुकाबला हारने के बाद 5 मैचों के सीरीज को 4-1 से जीतने का कारनामा पिछली बार इंग्लैंड ने ही किया था. साल 1912 में इंग्लैंड ने ऐसा किया था, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दो बार साल 1897/98 और 1901/02 में पहला मैच हारने के बाद सीरीज को 4-1 से जीत पाने में कामयाब हो पाई है.
अब तक शुरुआती 4 टेस्ट का ऐसा रहा नतीजा
गौरतलब है कि, पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. इसमें भारत को 28 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था. विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 106 रनों से जीत मिली थी, तीसरा टेस्ट राजकोट में हुआ था, इसको भारत ने 434 रनों के बड़े अंतर से जीता था. वहीं रांची में खेले गए पिछले मैच को भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीता था. जबकि श्रृखंला के आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम जीत के करीब है. ऐसे में इस मुकाबले को जीतते ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के नाम एक अनोका रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
यह भी देखें- OP Rajbhar News : ओपी राजभर के मंत्री बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी | BJP | CM Yogi | UP Cabinet