नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की खुशी टीम इंडिया (Team India) के साथ-साथ पूरा भारत अब तक मना रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के लिए ये दूसरा टी20 वर्ल्ड कप भारत आया है। इससे पहले साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी। 2024 का टी20 खिताब घर लाने के बाद कई खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने रेस्ट दिया है और जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने एक दम नई टीम का ऐलान कर टीम को जिम्बाब्वे भेज दिया है।
यानी इस बार आपको मैदान पर एक दम नई टीम इंडिया (Team India) खेलते हुए दिखाई देने वाली है। नई टीम इंडिया 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए रवाना हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप खेलकर आए रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसके साथ-साथ नई टीम इंडिया के इस दौरे के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को कार्यभार सौंपा गया है। बता दें, कि राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सफर 29 जून को खत्म हो गया है।
यानी इस बार राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में नई टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले खेलेंगी। भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। फोटोग्राफ्स शेयर कर खुद बीसीसीआई ने टीम के जिम्बाब्वे जानें के सफर की झलकियों को शेयर किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कई भारतीय क्रिकेटरों और कोच वीवीएस लक्ष्मण के जिम्बाब्वे के लिए रवाना होने की तस्वीरें शेयर की हैं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चार सलामी बल्लेबाज शामिल हैं, जिनमें यशस्वी जायसवाल, जो टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा शामिल हैं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन कुछ इस तरह से किया गया है
शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर) रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे और शिवम दुबे।
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन
सिकंदर रजा (कप्तान) ब्रायन बेनेट, टेंडाई चतारा, जोनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, इनोसेंट काइया, ल्यूक जोंगवे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, क्लाइव मडांडे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्लेसिंग मुजारबानी, ब्रैंडन मावुता, एंटम नकवी, मिल्टन शुम्बा, डायोन मायर्स और रिचर्ड नगारवा।
इन तारीखों को खेले जाएंगे टी20 के सभी मुकाबले
पहला टी20 मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी20 मुकाबला 7 जुलाई को हरारे में ही होगा। सभी मुकाबले हरारे में ही खेले जाएंगे। इसके बाद 10 जुलाई 13 जुलाई और 14 जुलाई को इस सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे।