IND vs ENG 3rd Test: पहले बल्लेबाजी पारी में 445 रनों पर आउट हुई टीम इंडिया, इंग्लैंड की आक्रामक शुरुआत

टेस्ट क्रिकेट PHOTO

नई दिल्ली। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मेहमान इंग्लैंड को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 130 ओवर क्रीज पर टिकी और 445 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने आक्रामक शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के प्रगति मैदान में लेखक संजीव कुमार त्यागी द्वारा रचित खण्डकाव्य ‘अष्ट बलिदानी’ का हुआ लोकार्पण

रोहित-जडेजा की बदौलत टीम स्कोर 400 के पार

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती दो मुकाबले में से एक में भारत और जबकि एक में मेहमान टीम को जीत मिली है. वहीं तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं दूसरी शतकीय पारी स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकली. इनके बल्ले से 112 रनों की शतकीय पारी खेली. सरफराज के बल्ले से भी 62 रनों की अर्धशतकीय पारी निकली.

इंग्लैंड टीम की तेज-तर्रार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की तरफ से बेन डकेट ने तेज-तर्रार 73 रनों की पारी खेल कर क्रीज पर टिके हुए हैं. भारत को पहली सफलता रवीचंद्रन अश्विन ने दिलाई है. टीम इंडिया को ये लय बनाकर रखना होगा. अगर भारत को तीसरे टेस्ट में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को गुच्छे में विकेट लेना होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट श्रृखंला को काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है. इस सीरीज की जीतने वाली टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की संभावना बढ़ जाएगी.

Exit mobile version