नई दिल्ली: गुजरे कुछ सालों में टीम इंडिया को ऐसे-ऐसे खिलाड़ी मिले हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है। इन्हीं में से एक नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी है। इस नाम की गिनती अब उन खिलाड़ियों में होती है, जिनके आगे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं।
पावरप्ले हो, मिडिल ओवर्स हो या फिर डेथ ओवर्स, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में जब भी गेंदबाजी की कमान दी गई है तो ज्यादातर मौकों पर उन्होंने टीम को सफलता ही दिलाई है। इसका हालिया नजारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दुनिया देख चुकी है। बुमराह को आज वर्ल्ड के टॉप क्लास बॉलरों में गिना जाता है।
लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इस खिलाड़ी ने काफी दुख-दर्द झेले हैं। टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी ने खुद से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिन्हें सुनकर उनके सभी फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बताया, जब वह दूसरी क्लास में थे, तभी उनके पिता की मौत हो गई थी। उस दौरान उनकी बहन चौथी क्लास में थी। इसके बाद बुमराह और परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी। बुमराह ने बताया, कि इसके बाद घर में पैसों की तंगी भी होने लगी थी और जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आने लगे थे लेकिन इस दौरान परिवार और करीब आता चला गया।
ये भी पढ़ें :- Hardik Pandya ही नहीं टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का भी बहुत जल्द हुआ था तलाक
बुमराह की मां एक स्कूल में टीचर थी। पति की मौत के बाद भी उन्होंने बेटे को क्रिकेट खेलने से नहीं रोका और एक बड़ा क्रिकेटर बनाया। आज बुमराह के पास दौलत शोहरत सब कुछ हैं लेकिन उनकी एक दिली तमन्ना है कि वह फुटबॉल के महान खिलाड़ी इब्राहिमोविच से मिलना चाहते हैं।