ENG vs BAN: मलान के 140 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने दर्ज की टूर्नामेंट के पहली जीत, बांग्लादेश को 137 रनों से दी मात

ENGLAND TEAM PHOTO

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 7वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया है. इस मैच को इंग्लिश टीम ने 137 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है, इंग्लैंड अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार गया था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इन्होंने शानदार वापसी की है.

टॉस जीतकर बांग्लादेश की गेंदबाजी

बता दें कि इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 7वां मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया. इसमें बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

मलान ने बनाए ताबड़तोड़ 140 रन

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान 364 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाए. इन्होंने 107 गेंदों पर 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयस्टों ने भी 52 रनों की अच्छी पारी खेली.

115 रनों पर इंग्लैंड ने खोया पहला विकेट

टीम ने अपना पहला विकेट 115 रनों के स्कोर पर खोया. वहीं दूसरी विकेट 266 रनों के टीम स्कोर पर खोया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने भी 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रूट की इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का था.

ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न

इंग्लैंड ने की कमाल की गेंदबाजी

गौरतलब है कि बड़े लक्ष्य का बचाव करने उतरी इंग्लैंड टीम की तफ से सबसे ज्यादा विकेट टॉपले ने चटकाए. इन्होंने अपने 10 ओवर के पूरे कोटे में 43 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए, वहीं दूसरी तरफ वोक्स को 2 सफलता प्राप्त हुई.

Exit mobile version