IND vs AUS U-19 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल, सीनियर खिलाड़ियों के हार का बदला लेने का मौका

IND vs AUS photo

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास भारत के सीनियर प्लेयर की हार का बदला लेने का अच्छा मौका है. दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टीम को 2023 वनडे वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अंडर-19 खिलाड़ियों को सीनियर प्लेयर्स की हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा.

यह भी पढ़ें- India vs England : भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जाने किसे मिला पहली बार मौका

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाजी

बता दें कि अंडर-19 विश्वकप का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. जिसकी बदौलत इनका भिड़ंत फाइनल में हो रहा है. इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया.

ऐसा रहा शुरुआती 25 ओवर का खेल

गौरतलब है कि शुरुआती 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. कंगारू टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिया है. हैरी डिक्सॉन ने 42 रन, कप्तान ह्यूज वेबग्न 48 रन ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं अगर भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो अभी तक नमन तिवारी को 2 विकेट और राज लिंबानी को 1 सफलता प्राप्त हुई है. यहां से टीम इंडिया मैच में वापसी करना चाहेगी.

Akhilesh Yadav Parliament Speech : Vidhansabha मेंAkhilesh ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Exit mobile version