नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर यानी बुधवार को को खेला जा रहा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके जबरदस्त आंकड़ें हैं. इस मैदान पर विराट कोहली का बल्ला खूब बोलता है. आइए जानते हैं कि यहां पर कोहली का रिकॉर्ड क्या है?
वानखेड़े में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली का नाम दूसरे नंबर पर हैं. वहीं अगर एक्टिव बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली के आगे सिर्फ दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. जिन्होंने ओडीआई में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाए ह हैं.
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा वनडे रन
गौर फरमाए तो वानखेड़े में सबसे ज्यादा ओडीआई रन सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकला है. इन्होंने 11 वनडे पारियों कुल 455 रन बनाए हैं. वहीं स्क्रीय बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है. जिन्होंने 7 वनडे पारियों में कुल 357 रन बनाए हैं. कोहली का वानखेड़े में 59.60 का शानदार औसत है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है.
वर्ल्ड कप में कोहली के बल्ले से निकले 594 रन
इसके अलावा विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड के नजदीक हैं. दरअसल विराट कोहली भारत की मेजबानी में खेल जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 594 रन निकले हैं. कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के बेहद नजदीक हैं. दरअसल सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे. ऐसे में अगर कोहली 80 रन और बना लेते हैं तो वो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.