नई दिल्ली। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को 28 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय क्रिकेट टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से खेलना है. इस मैच से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें- Jharkhand: ईडी का शिकंजा टाईट, हेमंत सोरेन गिरफ्तारी के खिलाफ पहुँचे सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई
छक्कों का महारिकॉर्ड बनाएंगे रोहित शर्मा
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा 5 दिवसीय मुकाबला 2 फरवरी से खेला जाएगा. ये मैच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के पास एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. दरअसल रोहित शर्मा के पास छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.
600 छक्के मारने के करीब रोहित शर्मा
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में शीर्ष स्थान पर है. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 590 छक्के हैं. ऐसे में उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 छक्का जड़कर 600 के क्लब में शामिल होने का मौका है. रोहित शर्मा के पास अभी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में रिकॉर्ड छक्के दर्ज हैं. इसके बाद क्रिस गेल का नाम आता है.
सिक्सर किंग की सूची में टॉप 3 खिलाड़ी
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय मैच (टेस्ट, वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में शीर्ष पर रोहित शर्मा 590 सिक्स के साथ काबिज हैं. वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल 553 छक्कों के साथ हैं, जबकि तीसरे नंबर पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का नाम आता है, जिन्होंने 476 छक्के जड़े हैं. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी (359) और तीसरे नंबर पर विराट कोहली (294) का नाम आता है.
यह भी देखें- Jharkhand CM Hemant Soren Arrest : हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार | Breaking News | BJP |