IND vs ENG: अगले तीन टेस्ट के लिए जल्द तय होगा टीम स्क्वॉड का ऐलान, दो स्टार प्लेयर्स की होगी वापसी

TEST PHOTO

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें से पहले मैच में इंग्लैंड जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों को लंबा ब्रेक मिला है. ब्रेक के बाद जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि टेस्ट श्रृखंला के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए जल्द ही टीम स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है. इन मुकाबलों में दो स्टार्स प्लेयर्स की वापसी भी हो सकती है..

यह भी पढ़ें- Delhi: ईडी के समन का जवाब नहीं देने के मामले में केजरीवाल को लेकर आज कोर्ट का फैसला, आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की हो सकती है वापसी

बता दें कि शुरुआती दो टेस्ट में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं बने थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है थी तीसरे टेस्ट से वो टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो वो तीसरे मैच के लिए टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. जबकि उनके अलावा दो स्टार्स प्लेयर्स की टीम में वापसी हो सकती है. दरअसल दूसरे टेस्ट से केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर थे, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे. अब वो भी अच्छी प्रोग्रेस दिखा रहे हैं. तीसरे टेस्ट से इन दोनों प्लेयर्स की वापसी हो सकती है.

नीजि कारणों से टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं कोहली

गौरतलब है कि विराट कोहली के तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि, इस बात का फैसला विराट कोहली खुद करेंगे कि उनको कब वापसी करनी है. दरअसल श्रृखंला शुरुआत होने के तीन दिन पहले कोहली टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से कहा था कि वो कुछ मैचों के लिए व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में तीसरे मैच में उनके उपलब्ध नहीं होने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी देखें- Sanjay Singh Breaking : Delhi High Court जमानत याचिका पर सुनाएगी फैसला | Delhi Liquor Case |Breaking

Exit mobile version