नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज मैच कंगारू टीम के खिलाफ ही खेली थी. इस मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था. ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड के फाइनल मैच को अंजाम टूर्नामेंट में अपने आगाज मैच की तरह ही देना चाहेगी.
पहला विकेट 6 विकेट से जीती टीम इंडिया
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. 8 अक्टूबर को हुए इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया था. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया और 200 के टीम लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 41.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस तरह भारत मैच को 6 विकेट से जीत गया था.
ये भी पढ़ें :- विदेशी सरजमीं पर देसी अंदाज में Priyanka Chopra ने मनाई दिवाली
गुजरात के अहमदाबाद में होगा वर्ल्ड कप फाइनल
क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपने सारे मुकाबले जीतकर फाइनल में बेहतरीन अंदाज में अपना जगह बनाई है. अब रोहित सेना को इस बड़े मुकाबले में वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. इस बड़े मैच में भारत के जीत के लिए देश के करोड़ों प्रशंसक हवन और पूजा रहे हैं.
भारतीय प्रशंसक टीम की जीत के लिए कर रहे पूजा
बता दें कि भारत के जीत के लिए मुंबई में प्रशसंक पूजा-पाठ कर रहे हैं. मुंबई में कई सारे क्रिकेट प्रशंसक जुट कर भारतीय टीम के लिए यज्ञ कर रहे हैं. ये लोग भारत के जीत की दुआ कर रहे हैं, प्रशसंक के हाथ में तिरंगा है और भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी पहनें ये लोग जीतेगा इंडिया नारे लगा रहे हैं. वहीं यज्ञ में भारत के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आहुति दी जा रही है. इस दौरान कई सारे पुरोहित मिलकर मंत्रोचार कर रहे हैं.