विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के बाहर होने से क्यूबा की महिला पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज को गोल्ड जीतने का एक सुनहरा मौका मिल गया है। अब युसनेलिस गुजमैन लोपेज महिला कुश्ती 50 किलो भार वर्ग में अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ विनेश फोगाट की जगह खेलेंगी। बता दें, कि लोपेज को विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में 5-0 से हराया था।
पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा कि विनेश (Vinesh Phogat) दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गईं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश की जगह उस पहलवान को दी जाएगी, जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था। इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज स्वर्ण पदक मैच में खेलेंगी।
ये भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर आज चलने के लिए भी सहारा ढूंढ रहे हैं Vinod Kambli की दर्द भरी दास्तान
इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ IOA ने बताया था कि बेहद खेद के साथ भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा कर रहा है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।