दरअसल, मैदान पर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने वाले ऑलराउंडर (Team India) खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर कम से कम 3 महीनों के लिए क्रिकेट के खेल से बाहर हो गए हैं। बाहर होने की वजह शार्दुल ठाकुर के पैर की सर्जरी को बताया जा रहा है। खिलाड़ी के पैर की सर्जरी कामयाब रही है। इस बात की जानकरी खुद शार्दुल ठाकुर ने अपने सभी फैंस के साथ शेयर की है।
शार्दुल ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने दाहिने पैर में प्लास्टर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। बता दें, कि इससे पहले साल 2019 में भी शार्दुल (Team India) के पैर की सर्जरी हुई थी। उस दौरान भी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर सभी फैंस को जानकारी दी थी।
आईपीएल के लास्ट सीजन यानी सीजन-17 में शार्दुल ठाकुर का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने इस लीग में खेलते हुए 9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.76 का रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में खेलने के बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई है।
ये भी पढ़ें :- फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी Lionel Messi ने संन्यास की ओर इशारा करते हुए कहा, सब कुछ खत्म होने वाला है!
शार्दुल ठाकुर की सर्जरी भी उसी चिकित्सक ने की है, जिसने पहले मोहम्मद शमी का ऑपरेशन किया था। ठाकुर बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, जिसका मतलब है कि इस सर्जरी पर होने वाले सभी खर्च बोर्ड ने उठाए हैं।