नई दिल्ली: जहां एक ओर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (Team India) 2024 की ट्रॉफी जीतने का जश्न भारत के लोगों के बीच अभी तक मनाय जा रहा है, तो वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पिछले टी20 मुकाबले में अपने प्रदर्शन से नई टीम इंडिया ने इस जश्न को और बढ़ा दिया है। बता दें, कि जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
नई टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे में जाकर ही ये टी20 टूर्नामेंट खेल रही है। बीते रविवार यानी 7 जुलाई को जिम्बाब्वे के साथ हुए दूसरे-टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप टी20 को जीतने की खुशी को और ज्यादा बढ़ा दिया है। जिम्बाब्वे की टीम को परास्त करने में सबसे बड़ा और अहम योगदान 23 साल के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का रहा।
पिछले टी20 मुकाबले (Team India) में जीरो रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी कर अभिषेक शर्मा ने सभी को अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। दूसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अभिषेक शर्मा ने एक यादगार पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। इसी के साथ अभिषेक इस मैच में वो कारनामा करने में भी कामयाब हुए, जिसे अभी तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया था।
ये भी पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया को मिली एक और उपलब्धि आईसीसी की रैंकिंग में Hardik Pandya बने नंबर 1 ऑलराउंडर
दूसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों पर शतक जड़ा। इस शतक में उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले। इस तूफानी पारी में उनका स्ट्राइक रेट 212.77 का रहा। ये भारत के लिए तीसरा सबसे तेज टी20 शतक है। इस खिलाड़ी के लिए ये शतक कई मायनों में खास है। अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही टी20 मुकाबले में ये शतक जड़ा है। इसी के साथ वह अब सबसे कम पारियों में टी20 शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था। उन्होंने अपने तीसरे टी20 मुकाबले में शतक लगाने का कारनामा किया था। इसके अलावा अभिषेक शर्मा दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने अपनी दूसरी पारी में शतक लगाया है।