नई दिल्ली। 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब नागालैंड में पहुंच चुकी है. राहुल गांधी की नेतृत्व में ये यात्रा तीन दिनों का सफर तय कर चुका है. तीसरे दिन ये नागालैंड के कोहिमा में पुहंच चुकी है. नागालैंड के लोगों ने कंग्रेस नेता राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया. वायनाड सांसद राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन नागालैंड में पहुंच चुके है. मणिपुर से शुरू इस यात्रा की समाप्ती मार्च के तीसरे सप्ताह में महाराष्ट्र में समाप्त होगी. राहुल गांधी ने नागालैंड के कोहिमा में वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात की है. कई लोग उनसे हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से फोन पर की बात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
67 दिन, 15 राज्य, 110 जिले और 6400 किलोमीटर
कोहिमा में पहुंचे राहुल गांधी कहा कि पिछली बार हमने देश के अलग-अलग संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं को एक साथ लाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी. हम सभी का इसके बाद विचार था कि अब पूर्व से पश्चिम तक की यात्रा की जाए. इसलिए हमने फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की. इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से शुरु करने पर मुझे खुशी है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की. ये यात्रा 67 दिनों में देश के 15 राज्यों के कुल 110 जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा की कुल लंबाई 6700 किलोमीटर है. ज्यादातर यात्रा बस से की जाएगी, वहीं कुछ जगहों पर ये पैदल भी रहेगी.
इन राज्यों से होकर गुजरेगी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’
गौरतलब है कि मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत हुई है. यहां से ये नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. इससे पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा कर चुके हैं. 136 दिन की इस यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर से 30 जनवरी तक हुई थी, ये 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेश से होकर गुजरी थी और 4081 किलोमीटक कवर हुआ था.